जयपुर अब शांत शहर नहीं रहा। आए दिन डैकेञ्ती, लूट चोरी और हत्या की वारदाते हों रही हैं। या यूं कहें कि जबसे पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू हुआ है ये वारदातें और बढ़ गई हैं। जयपुर में एक बार फिर दिन दहाड़े लुटेरे ज्वैलरी व्यवसायी से दस लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। वारदात जेएलएन मार्ग पर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के सामने हुई। आदर्श नगर निवासी ज्वैलरी एタसपोर्ट व्यवसायी निखिलेश सिंधी एタसिस बैंक की अशोक नगर ब्रांच से दस लाख रुपए निकालकर कार से घर जा रहे थे। मेडिकल कॉलेज केञ् सामने दो युवकों ने उनकी कार के आगे मोटरसाइकिल लगाकर रुकवाया। निखिलेश जब बाहर निकले तो लुटेरों ने एタसीडेंट की बात कह कर उन्हें उलझा लिया। पीछे से एक ऑटो उनकी कार केञ् पास आकर रुका। झगड़े केञ् बाद जब निखिलेश कार तक पहुंचे तो दस लाख रुपयों से भरा बैग गायब मिला।
जयपुर अब शांत शहर नहीं रहा। आए दिन डैकेञ्ती, लूट चोरी और हत्या की वारदाते हों रही हैं। या यूं कहें कि जबसे पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू हुआ है ये वारदातें और बढ़ गई हैं। जयपुर में एक बार फिर दिन दहाड़े लुटेरे ज्वैलरी व्यवसायी से दस लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। वारदात जेएलएन…
1–2 minutes





Leave a comment