साल भर का इंतजार कराने के बाद आखिरकार सचिन तेंदुलकर का महाशतक पूरा हो ही गया। सचिन के महाशतक लगाते ही जयपुर में लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। लोग टीवी सैटों के आगे ही एक दूसरे के गले मिल एक दूसरे को बधाई देने लगे। लगातार कई पारियों में फेल रहने के बाद सचिन ने एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ महाशतक बनाकर एक नया इतिहास रच दिया। सचिन क्रिकेट जगत में दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने अपने करियर में सौ शतक पूरे कर लिए। सचिन के शतक बनाते ही जयपुर में भी खुशी की लहर दौड़ गई। क्रिकेट प्रेमियों ने आतिशबाजी कर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
साल भर का इंतजार कराने के बाद आखिरकार सचिन तेंदुलकर का महाशतक पूरा हो ही गया। सचिन के महाशतक लगाते ही जयपुर में लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। लोग टीवी सैटों के आगे ही एक दूसरे के गले मिल एक दूसरे को बधाई देने लगे। लगातार कई पारियों में फेल रहने के बाद…
1–2 minutes





Leave a comment