चाकसू में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जयपुर में विधानसभा के पास होने वाले किसान प्रदर्शन के लिए आ रहे प्रदर्शनकारियों की बस में करंट दौड़ने दो जने जिंदा जल गए। बारां से जयुपर आ रही यह रोडवेज बस हाईटेंशन लाइन से टकरा गई, जिससे बस ने आग पकड़ ली और दो जने जिंदा जल गए। वहीं दो लोग घायल हो गए। घायलों को महात्मा गांधी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया। घटना शीतलामाता मंदिर के पास की है। बस में सवार ये लोग कांग्रेसी नेता प्रमोद जैन भाया की रैली में शामिल होने के लिए जयपुर आ रहे थे। वहीं अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे विधायक ओम बिड़ला ने कहा कि प्रदेश की राद्गय सरकार में भारी अराजकता है। इनके असंतुष्ट विधायक और हटाए गए मंत्री शति प्रदर्शन के लिए लोगों को लाते हैं और उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है।
चाकसू में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जयपुर में विधानसभा के पास होने वाले किसान प्रदर्शन के लिए आ रहे प्रदर्शनकारियों की बस में करंट दौड़ने दो जने जिंदा जल गए। बारां से जयुपर आ रही यह रोडवेज बस हाईटेंशन लाइन से टकरा गई, जिससे बस ने आग पकड़ ली और दो जने…
1–2 minutes





Leave a comment