कलर्स चैनल के चर्चित सितार मंगलवार को पिंकसिटी आए। उतरन चैनल सेइच्छा,  तपस्या, वीर,  नानी, वंश, ठाकुर साहब जैसे किरदारों ने छोटे परदे पर काफी नाम कमाया है। अब सीरियल की कहानी नए मोड़ पर है। अब इस धारावाहिक में कहानी 18 साल आगे सरक रही है और इन किरदारों की नई पीढ़ि के साथ स्क्रीन प्ले नए सिरे से चलेगा। 26 मार्च से ही नई कहानी के साथ एपिसोड शुरू होगा। उतरन में नानी का किरदार निभा रहीं प्रतिभा कनक और श्री जीता मंगलवार को गुलाबी नगर आईं। दोनों कलाकारों ने सीरियल और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अपने अनुभव जयपुर मीडिया से शेयर किए।

Leave a comment

Trending