चार दीवारी क्षेत्र में आजलोगों के सब्र काबांध टूट गया और आपा खोकर वो तोड़फोड़ पर उतर आए। मामला था इलाके में फैलीगंदगी कीओर सफाई कर्मचारियों के ध्यान नहीं देने का। परकोटे में बिगड़ती सफाई और सीवरेज व्यवस्था से परेशान लोगों ने हवामहल वेस्ट कार्यालय में प्रदर्शन कर तोड़फोड़ की। भाजपा पार्षद कैलाश महावर केनेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में लोगों ने जोन कमिशनर काघेराव कर उनकी कुर्सी पर कब्जा कर लिया। प्रदर्शनकारी समस्या केसमाधान केलिए मौके पर सीईओ को बुलाने की मांग कर रहेथे, लेकिनजब एक घंटे बादभी कोई अधिकारी कार्यालय न हीं पहुंचा तो गुस्साए लोगों ने टेबल मेंलगे कांच तोड़ दिए और आयुक्त की कुर्सी पर जा बैठे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर समझाईश काप्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने।
चार दीवारी क्षेत्र में आजलोगों के सब्र काबांध टूट गया और आपा खोकर वो तोड़फोड़ पर उतर आए। मामला था इलाके में फैलीगंदगी कीओर सफाई कर्मचारियों के ध्यान नहीं देने का। परकोटे में बिगड़ती सफाई और सीवरेज व्यवस्था से परेशान लोगों ने हवामहल वेस्ट कार्यालय में प्रदर्शन कर तोड़फोड़ की। भाजपा पार्षद कैलाश महावर केनेतृत्व…
1–2 minutes





Leave a comment