राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन ने बुधवार से सरस घी के 15 लीटरटिन पैक में 15 रुपए प्रतिलीटर की कमी की है। सरस घी का 15 लीटर टिन पैक 225 रुपए सस्ता होने के बाद अब 4425 रुपए के स्थान पर 4200 रुपए में मिलेगा।इसी प्रकार सरस गाय का घी भी 15 लीटर का पैक अब 4725 रुपए के स्थान पर 4500 रुपए प्रतिटिन की दर पर उपलब्ध होगा। यानी सरस गाय के घी में 225 रुपए की कमी कर दी है। नई दरें बुधवार से लागू हो गई है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि सरस की यह राहत सिर्फ बडे कंज्‍यूमर्स के लिए ही है। सरस का एक लीटर घी का पैक खरीदने वालों का कोई राहत नहीं मिली।

Leave a comment

Trending