अभी गर्मियां शुरू भी नहीं हुई हैं कि पानी को लेकर हंगामा शुरू हो गया है। शहर में कई इलाकों में 24 घंटे पानी देने का दावा करने वाला जलदाय प्रशासन पूरे शहर को जब पीने का पानी मुहैया नहीं करा सकता तो फिर कैसा पायलेट प्रोजेट। खैर, गुरुवार को झालाना के कुंडा बस्ती में पेयजल किल्लत से परेशान लोगों ने मालवीय नगर स्थित पीएचईडी कार्यालय में प्रदर्शन कर एईएन का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान नाराज लोगों ने पेयजल अधिकारियों को चप्पलें भी दिखाई। लोगों का आरोप है कि कुंडा बस्ती में विभाग ने चार साल पहले नई पेयजल लाइनें डलवाई थीं, लेकिन बीच में काम अधूरा छोड़ दिया गया, जिसके चलते यहां के लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। लोगों का कहना है कि वे इलाके में स्थित श्मशान में लगे ट्यूबवैल से पानी लाने को मजबूर हैं। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।
अभी गर्मियां शुरू भी नहीं हुई हैं कि पानी को लेकर हंगामा शुरू हो गया है। शहर में कई इलाकों में 24 घंटे पानी देने का दावा करने वाला जलदाय प्रशासन पूरे शहर को जब पीने का पानी मुहैया नहीं करा सकता तो फिर कैसा पायलेट प्रोजेट। खैर, गुरुवार को झालाना के कुंडा बस्ती में…
1–2 minutes





Leave a comment