आरसीडीएफ ने घी के बाद अब सरस दूध के दाम भी घटा दिए हैं। शनिवार से घटे हुए दाम से दूध मिलने लगेगा। सरस ने गोल्‍ड में प्रति लीटर 2 रुपए घटाए हैं। गोल्‍ड अब 38 की जगह 36 रुपए में मिलेगा। स्‍टेंडर्ड, टोंड और डबल टोंड के दाम भी एक एक रुपए घटाए गए हैं। एक दिन पहले ही आरसीडीएफ ने घी के दामों के गिरावट की थी। दूध संकलन अधिक होने के कारण यह कमी की गई है।

Leave a comment

Trending