गुरुवार को टाइम्स ऑफ इंडिया में कोयले के महाघोटाले की खबर छपी थी। खबर ने ऐसा हंगामा मचाया की संसद में जवाब देते भारी पड़ गया। हालांकि बाद में पीएमओ ने सफाई दी कि कैग के हवाले से दी गई ये खबर निराधार है। इस खबर का असर जयपुर में भी दिखा। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिष्द ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के गेट पर भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदर्शन किया। इस मौके पर परिष्द कार्यकताओं ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला जलाया। इन छात्रों का कहना था कि कोयले में महाघोटाले से मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को गिरा दिया है। ये घोटाला टूजी से करीब पांच गुना बड़ा है। छात्रों ने इस मौके पर मनमोहन सिंह के खिलाफ नारेबाजी की और उनसे इस्तीफा मांगा।

Leave a comment

Trending