राजस्थान रोडवेज की ओर से चालक-परिचालक और आर्टिजन के 718 पदों पर भर्ती की जाएगी। निजी कम्पनी से करवाई गई पिछली भर्तियों में लगातार चले विवाद से सीख लेते हुए इस बार रोडवेज अपने स्तर पर भर्ती करेगा। इसके लिए रोडवेज ने सेवा चयन मण्डल का गठन किया है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 अप्रेल रखी गई है। आवेदन फार्म रोडवेज के किसी भी डिपो से लिए जा सकेंगे तथा जमा कराए जा सकेंगे। रोडवेज की पहले हुई भर्तियां भी वादों में रही हैं। रोडवेज की पूर्व में करीब 1572 पदों के लिए हुई चालक-परिचालक-आर्टिजन भर्ती अभ्यर्थियों के न्यायालय में चले जाने से काफी समय तक अटकी रही। वहीं 207 पदों की अघिकारियों की भर्ती नोडल एजेंसी पर सवाल उठने के कारण विवादों में आ गई। सरकार की ओर से पिछली भर्ती में गड़बडियों को लेकर चल रही जांच भी लम्बित है।
राजस्थान रोडवेज की ओर से चालक-परिचालक और आर्टिजन के 718 पदों पर भर्ती की जाएगी। निजी कम्पनी से करवाई गई पिछली भर्तियों में लगातार चले विवाद से सीख लेते हुए इस बार रोडवेज अपने स्तर पर भर्ती करेगा। इसके लिए रोडवेज ने सेवा चयन मण्डल का गठन किया है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 अप्रेल…
1–2 minutes





Leave a comment