पारम्परिक उल्लास और शाही लवाजमे के साथ रविवार को शाम 6 बजे बजे गणगौर की सवारी निकलेगी। सवारी की अगुवाई करते हुए गजराज निशान लिए और पीछे कालबेलिया, कलाकार प्रस्तुतियां देते चलेंगे। चांदी की पालकी में सवार माता की झांकी के पीछे चौबदार होंगे। जुलूस त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़ गणगौरी बाजार होता हुआ तालकटोरा पहुंचकर सम्पन्न होगा। पर्यटन विभाग की ओर से हिंद होटल पर पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। गणगौर माता की सवारी रविवार व सोमवार को शाम छह बजे निकालेंगे। इस दौरान शाम 5 बजे बाद पुलिस मुख्यालय के पीछे व जलेब चौक से होकर सिटी पैलेस की तरफ ट्रैफिक नहीं आ सकेगा। आतिश मार्केट व आसपास से आवागमन बंद रहेगा। बसें दोपहर 4.30 के बाद संजय सर्किल से छोटी चौपड़ की तरफ नहीं आ सकेगी। चांदपोल, त्रिपोलिया, गणगौरी, किशनपोल और जौहरी बाजार में बसों का आवागमन बंद। पुलिस आयुक्तालय की ओर से दो दर्जन एसआई व एएसआई, करीब 350 सिपाही कानून एवं शांति व्यवस्था पर नजर रखेंगे।
पारम्परिक उल्लास और शाही लवाजमे के साथ रविवार को शाम 6 बजे बजे गणगौर की सवारी निकलेगी। सवारी की अगुवाई करते हुए गजराज निशान लिए और पीछे कालबेलिया, कलाकार प्रस्तुतियां देते चलेंगे। चांदी की पालकी में सवार माता की झांकी के पीछे चौबदार होंगे। जुलूस त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़ गणगौरी बाजार होता हुआ तालकटोरा पहुंचकर…
1–2 minutes





Leave a comment