अब तक हाइटेंशन लाइन ऐरिया के आसपास ही हाईवोल्‍टेज आने की खबरें आती थी लेकिन अब शहरी क्षेत्रों में भी ये समस्‍या आने लग गई। मंगलवार को जौहरी बाजार क्षेत्र में हाई वोल्‍टेज के कारण कई इलेक्‍ट्रसिटी उपकरण फुंक गए। दुकानों पर भी नुकसान हुआ और घरों में भी। अचानक हाईवोल्‍टेज आने से चलते हुए बिजली उपकरणों में आग लग गई। इससे लोग घबरा गए। कई लोग घरों दुकानों से बाहर निकल आए। लोगों ने बिजली प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और मुआवजे की भी मांग की है। माना जा रहा है कि ट्रांसफार्मर पुराना होने के कारण यह हादसा हुआ।

Leave a comment

Trending