शहर में ठगों की बहार आई हुई है। कभी एमएलएम कंपनियों तो कभी सरकारी कर्मचारियों की ओर से ही ठगी के खुलासे हो रहे हैं। ऐसे में अब सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर पांच लाख रुपए ठग लेने का मामला सामने आया है। मानसरोवर निवासी अरुण कुमार ने आरोप लगाया है कि आर्युवेदिक डॉक्‍टर लगाने यानी की सरकारी सेवा में वैद बनाने की बात कह कर उससे पांच लाख रुपए हड़प लिए गए। अरुण की शिकायत पर बजाज नगर थाना पुलिस ने कैलाश चंद, अभिषेक सहित 6 जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

Leave a comment

Trending