मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजेन्द्र राठौड़ मामले में कहा है कि गिरफ्तारी का विरोध करने वालों को सीबीआई और न्याय प्रक्रिया पर विश्वास करना चाहिए। यहां बिंदायका में गांधी एनलेव के लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले को जातिगत मोड़ दिया जा रहा है जो गलत है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अपराध बोध से ग्रसित हैं। वे राठौड़ की गिरफ्तारी से घबराई हुई हैं। उन्होंने एक दिन पहले सांसद किरोड़ी लाल मीणा के दिए बयान का भी हवाला दिया। किरोड़ी मीणा ने कहा था कि इतना बड़ा एनकाउंटर बिना तत्कालीन मुख्यमंत्री के सहमति के बिना संभव नहीं है। गहलोत ने कहा कि किरोड़ीलाल मीणा जी का बयान सच के करीब ही लगता है।

Leave a comment

Trending