पिछले साल जयपुर दिल्ली के बीच जिस ऐसी डबलडैकर ट्रेन की घोषणा की गई थी वो अभी तक नहीं चल पाई है। जबकि इस बीच एक नया रेल बजट भी पेश हो चुका। अब रेलवे का प्रयास है कि जल्द से जल्द जयपुर दिल्ली के बीच यह बहुप्रतिक्षित एसी डबल डेकर ट्रेन चलाई जाए। रेलवे की माने तो कपूरथला की रेल कोच फैक्ट्री में 15 डिब्बे तैयार हो चुके हैं। अब उनको जयपुर लाने की तैयारी की जा रही है। इस ट्रेन की लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि डबल डेकर के डिब्बे अगले तीन-चार दिन में जयपुर आ सकते हैं। डिब्बे यहां आने के बाद सबसे पहले ट्रैक और प्लेटफॉर्म चैक किए जाएगा। डबल डेकर एसी ट्रेन वर्तमान में जयपुर-दिल्ली के बीच चल रही नॉन स्टॉप ट्रेन का स्थान लेगी। यह ट्रेन नॉन स्टॉप के टाइम टेबल के आधार पर चलेगी। डबल डेकर ट्रेन के टाइम टेबल की घोषणा पिछले साल जुलाई में ही कर दी गई थी, लेकिन ट्रेन अब तक पटरी पर नहीं दौड़ सकी है।
पिछले साल जयपुर दिल्ली के बीच जिस ऐसी डबलडैकर ट्रेन की घोषणा की गई थी वो अभी तक नहीं चल पाई है। जबकि इस बीच एक नया रेल बजट भी पेश हो चुका। अब रेलवे का प्रयास है कि जल्द से जल्द जयपुर दिल्ली के बीच यह बहुप्रतिक्षित एसी डबल डेकर ट्रेन चलाई जाए। रेलवे…
1–2 minutes





Leave a comment