सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के दूसरव् मैच से पहले हंगामा हो गया। यहा पुलिस ने कुछ वैंडर्स की पिटाई कर दी। नाराज वैंडर्स ने काफी देर तक हंगामा किया और सेवाएं बाधित करने की धमकी दी। एसएमएस स्टेडियम में रविवार की दोपहर को पुलिस और वेंडर्स में कहासुनी हो गई। बात बढ़ी और पुलिस ने वेंडर्स से मारपीट कर दी। इससे गुस्साए वेंडर्स कैंटीन बंद कर धरने पर बैठ गए। वैंडर्स ने पुलिस पर आरोप लगाए कि स्टेडियम में एंट्री करने में परेशान करते हैं साथ ही कैंटीन में रखी खानेपीने की चीजें भी पुलिसकर्मी रौब से उठा लेते हैं। वैंडर्स ने कहा कि मैच के दौरान फूड और वाटर सप्लाई नहीं होगी। यह पहला मौका नहीं है जब पुलिस पर दादागिरी का आरोप लगा हो।

 

Leave a comment

Trending