शहर में रविवार का दिन कॉम्पिटेटिव एग्जामों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्‌स के लिए खास रहा। आईआईटी बीएचयू और आईएसएम धनबाद के साथसाथ देश के पन्द्रह आईआईटी संस्थानों में इंजीनियरिंग और इंजीनियरिंग इंटिग्रेटेड कोर्स के लिए आईआईटी जेईई परीक्षा रविवार को हुई। शहर के 23 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। दो पारियों में हुई इस परीक्षा में प्रवेश और अन्य व्यवस्थाओं संबंधी छोटीमोटी समस्याओं को छोड़कर बड़ी कोई शिकायत नहीं मिली। जयपुर में इस परीक्षा में करीब पन्द्रह हजार स्टूडेंट्‌स शामिल हुए। फिजिस, कैमिस्ट्री और मैथ्स के पेपर्स को द्गयादातर स्टूडेंट्‌स ने आसान बताया।

 

Leave a comment

Trending