जयपुर में मालवीय नगर थाने के पास शुक्रवार सुबह गोलियों की आवाज से सनसनी फैल गई। एक सिरफिरे युवक ने मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज और एक स्कूल के सामने हवाई फायर से लोगों में दहशत फैला दी। फायरिंग की आवाज सुन राहगीर इधर-उधर दुबक गए और सड़क पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक कुशल कुमार केशव नगर का है। किसी बात को लेकर पत्नी से तकरार हो जाने पर वह सुबह कार लेकर घर से निकल पड़ा और मालवीय नगर थाने के पास एयर गन से फायर कर दिए। बताया जाता है कि युवक पारिवारिक क्लेश से परेशान था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने युवक की गाड़ी जब्त कर ली है।

Leave a comment

Trending