चार पांच दिन मौसम में ठंडक के बाद अब एक बार िफर से तेज गरमी के लिए तैयार हो जाइए। गरमी एक बार िफर आपके हाल बेहाल कर देगी। रविवार को भी शहर में तेज धूप का आलम रहा। तापमान अधिकत 38 डिग्री रहा। हालांकि पिछले दिनों की ठंडक कारण हवा में अभी भी ठंडक बरकार है। मौसम विभाग का कहना है कि पिछले दिनों पश्चिम की ओर बना विक्षोभ अचानक से मौसम परिवर्तन का कारक बना था। लेकिन अब तेज गरमी पडेगी। सूरज भी तीखी धूप से जयपुर को तपाएगा। आपको बता दें कि हाल ही में हुए मौसम परिवर्तन से वो गेहूं की फसल तबाह हो गई जिसकी बुवाई देर से हुई थी। यही हाल जौ की फसल का भी है। तरबूज और मतीरे की फसल भी पानी पडने से खराब हो गई। यही हाल सब्जियों का भी है।
चार पांच दिन मौसम में ठंडक के बाद अब एक बार िफर से तेज गरमी के लिए तैयार हो जाइए। गरमी एक बार िफर आपके हाल बेहाल कर देगी। रविवार को भी शहर में तेज धूप का आलम रहा। तापमान अधिकत 38 डिग्री रहा। हालांकि पिछले दिनों की ठंडक कारण हवा में अभी भी ठंडक…
1–2 minutes





Leave a comment