जिस तरह से सीबीआई बार बार भाजपा नेता खेतासर सीबीआई को चकमा दे रहे हैं, उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि कभी भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। भंवरीदेवी प्रकरण में वांछित इन्द्रा विश्नोई अब तक सीबीआई के हत्थे नहीं चढ़ पाई है। रविवार को पीपाड़ व कुछ अन्य स्थानों पर उसकी तलाश की गई। उधर, ओसियां विधानसभा क्षेत्र से महिपाल मदेरणा के सामने चुनाव हारने वाले शंभूसिंह खेतासर दूसरे दिन भी पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। इससे उन पर संदेह के बादल गहराने लगे हैं। सीबीआई सूत्रों के अनुसार प्रकरण में खेतासर ने भंवरी के पति अमरचंद को मदेरणा के खिलाफ इस्तगासा पेश करने को उकसाया था। साथ ही, उसे व कुछ अन्य को आर्थिक मदद देने की भी आशंका है। बीआई अब तक चार मर्तबा उनसे पूछताछ कर चुकी है। फिर भी कई मुद्दों पर स्थिति साफ नहीं हो पाई है।
जिस तरह से सीबीआई बार बार भाजपा नेता खेतासर सीबीआई को चकमा दे रहे हैं, उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि कभी भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। भंवरीदेवी प्रकरण में वांछित इन्द्रा विश्नोई अब तक सीबीआई के हत्थे नहीं चढ़ पाई है। रविवार को पीपाड़ व कुछ अन्य स्थानों पर उसकी तलाश की…
1–2 minutes





Leave a comment