फर्जी दस्तावेजों से ठगी के प्रकरण रोजाना सामने आ रहे हैं। अब जयपुर के आईडी प्रूफ से भरतपुर में ठगी का मामला सामने आया है। मोबाइल टावर लगाने के नाम पर जयपुर निवासी एक मजदूर की आईडी से भरतपुर में पांच लाख की ठगी का मामला इस्तगासे के जरिए रामगंज थाने में दर्ज कराया गया है। ठगी का शिकार भुसावर निवासी हरिओम शर्मा है। ठगी की रकम जयपुर के कुम्हारों की नदी निवासी मजदूर सादिक के बैंक खाते में आई थी। लालकोठी थाना प्रभारी हरिचरण मीणा ने सादिक से पूछताछ की, तो पता चला कि चार साल अभियुक्त फारूख ने धोखे से उसका राशनकार्ड लिया था, जिसके आधार पर ही दो बैंकों में खाते खुलवा लाखों की ठगी को अंजाम दिया।
फर्जी दस्तावेजों से ठगी के प्रकरण रोजाना सामने आ रहे हैं। अब जयपुर के आईडी प्रूफ से भरतपुर में ठगी का मामला सामने आया है। मोबाइल टावर लगाने के नाम पर जयपुर निवासी एक मजदूर की आईडी से भरतपुर में पांच लाख की ठगी का मामला इस्तगासे के जरिए रामगंज थाने में दर्ज कराया गया…
1–2 minutes





Leave a comment