जयपुर में पिछले कई दिनों से दूषित पानी ने कहर मचा रखा है। अलग अलग इलाकों में पीला और बदबूदार पानी आ रहा है। परकोटे में हालात काफी खराब हैं। गर्मी शुरु होने के साथ ही परकोटे में पानी की किल्लत भी शुरु हो गई। लोग जलदाय विभाग की सप्लाई से परेशान हैं। टैंकरों से पानी की सप्लाई भी कम पड रही है। वहीं दूसरी और दूषित पानी आने कारण लोग परेशान दिखे। लोगों का आरोप है कि ऐसा पानी पीने से वो बीमार पड रहे हैं और जलदाय विभाग है कि इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहा। बार बार शिकायत करने के बाद भी किसी सरकारी मुलाजिम ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
जयपुर में पिछले कई दिनों से दूषित पानी ने कहर मचा रखा है। अलग अलग इलाकों में पीला और बदबूदार पानी आ रहा है। परकोटे में हालात काफी खराब हैं। गर्मी शुरु होने के साथ ही परकोटे में पानी की किल्लत भी शुरु हो गई। लोग जलदाय विभाग की सप्लाई से परेशान हैं। टैंकरों से…
1–2 minutes





Leave a comment