मौसम ने बीती रात फिर करवट ली। देर रात गुलाबी नगर में अचानक बादल छा गए। बिजली कड़कने लगी। तेज आंधी के साथ कई जगह बारिश भी हुई। अचानक हुए इस मौसम परिवर्तन से शहरवासी हैरान हैं। अभी बीते सप्ताह भी अचानक मौसम में इसी तरह के परिवर्तन हुए थे। तीन चार दिन तक पारा काफी गिर गया था। अब बीती रात भी अचानक तापमान एकदम कम आ गया। हालांकि बुधवार दिन में धूप में कमी नहीं रही। गर्मी आम दिन जैसी ही रही। लेकिन बीती रात की ठंडक के असर से पारा संतुलित रहा। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी बदलाव के कारण मौसम में कई बार इस तरह के परिवर्तन आ जाते हैं। एक आध दिन में तेज गर्मी पडने लगेगी।

Leave a comment

Trending