जेडीए हाइटैक होता जा रहा है। अब जेडीए एक नया प्रोजेट लेकर आया है जिसके तहत आपको दिए जाने वाले आवंटन पत्र एक दम नोट की तरह होंगे। जी नहीं, वो नोट की तरह करारे या मुद्रा रूप में नहीं होंगे बल्कि उनकी सुरक्षा के फीचर्स नोट जैसे ही आधुनिक होंगे। जमीन से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों को कम करने के लिए अब जेडीए आधुनिक तकनीक का सहारा लेगा। जेडीए अपने यहां से जारी होने वाले पट्टों में सियोरिटी फीचर्स इंट्रोडयूस कराने जा रहा है। जेडीए आने वाले दिनों में जमीन संबधी पट्टे सॉफ्टवेयर से जनरेट करवाएगा और इसमें सियोरिटी फीचर्स होंगे, जो आरबीआई से जारी होने वाले नोटों में होते हैं। इसके लिए जेडीए जल्दी ही बिडिंग करेगा। सियोरिटी फीचर फर्म को विशेष सॉफ्टवेयर बनाने का काम सौंपा जाएगा। इसके बाद आपके आबंटित पट्टे में भी ऐसी ढेर सारी विशेषताएं होंगी जो तुरंत जाली और असली पट्टे की पहचान करा देंगी।

Leave a comment

Trending