मुखयमंत्री अशोक गहलोत से सीएमओ में ‘फोकस’ आई.आई.टी., जी.ई.ई. अकादमी एवं दुबे गु्रप ऑफ कॉलेज, जयपुर के चेयरमैन नलिन शर्मा ने भेंट कर शिक्षा के अधिकार के तहत निजी शिक्षण संस्थाओं में 25 प्रतिशत गरीब परिवारों के बच्चों को अनिवार्य रूप से प्रवेश देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई है। इस अवसर पर नगर निगम के पार्षद जाकिर खान भी मौजूद थे। मुखयमंत्री ने इस अवसर पर इस संस्थाओं द्वारा प्रकाशित राज्य सरकार की उपलब्धियों के पोस्टर का भी लोकार्पण किया। मुखयमंत्री को शर्मा एवं खान ने राज्य सरकार द्वारा पिछले साढ़े तीन वर्षों में लिए गये जनहित के अनेक फैसलों के लिए भी बधाई दी और बताया कि गरीब परिवारों के 25 प्रतिशत बच्चों को अनिवार्य रूप से प्रेवश देने, अल्पसंखयकों के लिए 10 करोड  रुपये का प्रावधान करने, मुखयमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मां जननी शिशु सुरक्षा योजना, अफोर्डेबल हाउसिंग पालिसी, लोक सेवा गारन्टी प्रदान अधिनियम को व्यापक बनाने के लिए संस्थान द्वारा निःशुल्क प्रचार किया जायेगा।

Leave a comment

Trending