शॉर्ट सर्किट के कारण रविवार को बनीपार्क में भीष्ण आग लग गई। आग यहां मिल्ट्री ऐरिया कैम्पस में लगी। अस्पताल के पास आग लगने से मरीजों को काफी दिकत हुई। आनन फानन में अस्पताल खाली कराया गया। आग सर्जिकल वार्ड के पास रखे ट्रांसफार्मर में लगी थी। दमकलों के समय पर नहीं पहुंचने के कारण जल्द ही आग परिसर में फैल गई। चिंकारा कैंटीन के बाहर तक लपटें निकलने के कारण रास्ता बंद करना पड़ा। आखिरकार ढाई घंटे की मशकत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फायर बिग्रेड की दो दर्जन दमकलों ने आग पर काबू पाया। आग के कारण परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग से घबराकर सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीज बाहर आ गए। एहतियात के तौर पर सेना ने सर्जिकल वार्ड को खाली करा दिया।

Leave a comment

Trending