मानसरोवर व प्रतापनगर में ठेकेदार की ओर से पेयजल सप्लाई ठप करने की धमकी के बाद जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने विरोध शुरू कर दिया है। इसको लेकर कर्मचारी सोमवार को अधीक्षण अभियंता व चीफ इंजीनियर को ज्ञापन देंगे। जिसमें दबाव बनाने के लिए सेवा ठप करने की चेतावनी देने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी। प्रांतीय नल मजदूर यूनियन (इंटक) से जुड़े कर्मचारियों ने ऐसे ठेकेदारों को बकाया पेमेंट जब्त कर आगे से टेंडर के लिए ब्लैकलिस्ट करने की गुजारिश की है। ताकि ऐसे स्थिति दुबारा नहीं हो। कर्मचारियों ने उपभोक्ता सेवाओं के लिए रात-दिन काम करने का वादा किया है। कर्मचारियों का कहना है कि ठेकेदारों का दबाव सहन नहीं किया जाएगा। यदि ठेकेदार काम नहीं करेंगे तो विभागीय कर्मचारी पेयजल सप्लाई संभाल लेंगे। इसके साथ ही विभाग के आला अधिकारियों को इससे सबक लेते हुए स्थायी कर्मचारियों की नई भर्ती करनी चाहिए। मानसरोवर के सेक्टर-5, 6, 9 व 10 और प्रतापनगर सेक्टर 3, 5, 7 व 17 के पेयजल सप्लाई प्रोजेक्ट संभालने वाले ठेकेदारों ने एक मई से काम नहीं करने की धमकी दी है। ताकि इन इलाकों में पेयजल सप्लाई ठप हो जाए और विभाग उनके दबाव में आकर उनका बजट बढ़ा दे।
मानसरोवर व प्रतापनगर में ठेकेदार की ओर से पेयजल सप्लाई ठप करने की धमकी के बाद जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने विरोध शुरू कर दिया है। इसको लेकर कर्मचारी सोमवार को अधीक्षण अभियंता व चीफ इंजीनियर को ज्ञापन देंगे। जिसमें दबाव बनाने के लिए सेवा ठप करने की चेतावनी देने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई…
1–2 minutes





Leave a comment