एक बार फिर अतिक्रमण हटाने के मनसूबों से परकोटे में उतरा निगम का दस्ता खाली हाथ लौट आया। कई दिनों से अभियान की भपकिंयां दे रहे विभाग की स्थिति फिर टांय टांय फिश निकली। परकोटे के बाजारों से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम का अभियान समझाइश तक ही सिमटा रहा। सोमवार को लम्बे चौड़े लवाजमे के साथ कार्रवाई के लिए निकले निगम अधिकारी अतिक्रमण हटाने के बजाए व्यापारियों से आग्रह करते नजर आए। दस्ते ने चांदपोल से सूरजपोल तक पैदल मार्च किया, लेकिन कार्रवाई के नाम पर ना तो तोड़फोड़ हुई और ना ही अतिक्रमण करने वालों का चालान काटा गया।
एक बार फिर अतिक्रमण हटाने के मनसूबों से परकोटे में उतरा निगम का दस्ता खाली हाथ लौट आया। कई दिनों से अभियान की भपकिंयां दे रहे विभाग की स्थिति फिर टांय टांय फिश निकली। परकोटे के बाजारों से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम का अभियान समझाइश तक ही सिमटा रहा। सोमवार को लम्बे चौड़े…
1–2 minutes





Leave a comment