पुलिस अधिकारियों के तबादलों का दौर अभी जारी है। रविवार देर रात राद्गय सरकार ने 23 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए। कुछ घंटे बाद ही एक और संशोधित सूची भी जारी हुई। राद्गय सरकार ने देर रात आदेश जारी कर 23 आईपीएस और दो आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें रोहित महाजन को आर्म्ड बटालियन बीकानेर से जयपुर अधीक्षक सीआईडी, अशोक नरूका को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर से जयपुर ग्रामीण में लगाया है। सवाई सिंह चौधरी को सीआईडी सीबी जयपुर पुलिस अधीक्षक, महेंद्र सिंह चौधरी को पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया है। इसी तरह अजयपाल लांबा को जयपुर ग्रामीण से जोधपुर पुलिस उपायुक्त और एचसी राघवेंद्र जयपुर को पुलिस अधीक्षक चित्तोडग़ढ़ लगाया है। वहीं आरएएस अफसरों में महावीर प्रसाद स्वामी को शासन उप सचिव, शिक्षा विभाग जयपुर और जगदीश नारायण मथुरिया को राजस्व अपील अधिकारी बाड़मेर में नियुक्त किया है। वहीं सोमवार दोपहर एक और संसोधित लिस्ट जारी हो गई, जिसमें शिवलाल जोशी को एसपी बांरा, हरव्ंद्रकुमार महावर को एसपी धौलपुर और कुंवर राष्ट्रदीप को एसीपी प्रतापनगर, जोधपुर लगाया गया। वहीं रुपिंदर सिंह और डॉ. विष्णु कांत का तबादला रद्द कर दिया गया।
पुलिस अधिकारियों के तबादलों का दौर अभी जारी है। रविवार देर रात राद्गय सरकार ने 23 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए। कुछ घंटे बाद ही एक और संशोधित सूची भी जारी हुई। राद्गय सरकार ने देर रात आदेश जारी कर 23 आईपीएस और दो आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें रोहित महाजन को आर्म्ड बटालियन…
1–2 minutes





Leave a comment