लाख कोशिशों के बाद भी हैबिटेट सेंटर के लिए जगह तलाशने में राज्य सरकार विफल रही है। पहले ओटीएस में इसे बनाना तय किया गया था लेकिन पेड़ काटने पर लोगों के विरोध के चलते ये प्रस्ताव रद्द हो गया था। सरकार को हेबिटेट सेंटर के लिए जयपुर में जगह की तलाश है। पिछले एक साल की मशक्कत के बाद भी जेडीए अधिकारी अब तक ये तय नहीं कर पाए कि ये हेबिटेट सेंटर आखिर बनाएं कहां। गुरुवार को भी इसकी जगह फाइनल करने के लिए नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल अधिकारियों के साथ दौरव् पर निकले। उन्होंने झालाना, जवाहर सर्किल और जगतपुरा में खाली पड़ी जमीन की जानकारी ली। पर जरूरत के मुताबिक जमीन नहीं मिली।
लाख कोशिशों के बाद भी हैबिटेट सेंटर के लिए जगह तलाशने में राज्य सरकार विफल रही है। पहले ओटीएस में इसे बनाना तय किया गया था लेकिन पेड़ काटने पर लोगों के विरोध के चलते ये प्रस्ताव रद्द हो गया था। सरकार को हेबिटेट सेंटर के लिए जयपुर में जगह की तलाश है। पिछले एक…
1–2 minutes





Leave a comment