आईएसएस का रिजल्ट आ गया है। इसमें जयपुर की भी बल्ले बल्ले हुई है। जयपुर के वरिष्ठ आईएएस रोहित ब्रांडन की बेटी गीतांजलि ब्रांडन ने देश में चौथी रैंक हासिल की है। वहीं जयपुर के ही रहने वाले नितिन जैमन ने तीन सो चौरसीवीं रेंक हासिल की है। इस में श्वेता पचौरी, अजीत मीणा, अभिषेक सिंह समेत दर्जन भर ऐसे लोग भी हैं जो हाल ही में स्टैट सिविल सर्विसेज में भी सेलक्ट हुए थे। रिजल्ट आते ही इन होनहारों के घर पर रिश्तेदारों का जुटना शुरु हो गया |
आईएसएस का रिजल्ट आ गया है। इसमें जयपुर की भी बल्ले बल्ले हुई है। जयपुर के वरिष्ठ आईएएस रोहित ब्रांडन की बेटी गीतांजलि ब्रांडन ने देश में चौथी रैंक हासिल की है। वहीं जयपुर के ही रहने वाले नितिन जैमन ने तीन सो चौरसीवीं रेंक हासिल की है। इस में श्वेता पचौरी, अजीत मीणा, अभिषेक…
1–2 minutes





Leave a comment