जयपुर ने एक से एक रत्‍न दुनिया को दिए हैं। अनमोल रत्‍न। उन्हीं में से एक हैं, श्रीपाल शक्‍तावत। दुनिया ने आज उनको सलाम किया, इसलिए कि मिस्टर परफेशनिस्ट आमिर खान ने उन्हें रियल हीरो करार दिया। तकरीबन छह माह से पूरी दुनिया को इंतजार था आमिर के पहले टीवी शो सत्यमेव जयते का। अपने ही प्रोडेशन हाउस के बैनर तले सत्यमेव जयते शो में आमिर ने कन्या भू्रण हत्या का द्गवलंत मुद्‌दा उठाया। एक से बढ़कर एक रोंगटे खड़े करने वाले उदारण रखे गए। उन्हीं में से एक उदाहरण था जयपुर के जाबांज पत्रकार, श्रीपाल शतावत का। सात साल पहले कन्या भ्रूण हत्या पर किए गए एक स्टिंग ऑपरव्शन कोख में कत्ल के जरिए श्रीपाल ने संभ्रांत वर्ग के भगवान यानी डॉटरों का काला चेहरा टीवी पर दिखाया था कि  किस तरह चंद रुपयों के लिए भ्रूण हत्याएं की जा रही हैं। श्रीपाल के साथ इस स्टिंग ऑपरव्शन और आमिर के शो में रिपोर्टर मीना शर्मा भी मौजूद थीं।

Leave a comment

Trending