प्रदेश भर की म्यूनिसपल कार्पोरेशन के मुखिया यानी की मेयर जयपुर में एक जाजम पर बैठे। सभी ने एक सुर में अपने अधिकार बढ़ाने की मांग की। जयपुर मेयर और सीईओ के बीच चल रही अधिकारों की लड़ाई का असर स्टेट मेयर काउंसिल की बैठक में साफ नजर आया। इसमें चार मेयर एक जगह बैठे तो अपनी अपनी समस्याओं का मिलकर समाधान ढूंढने की राह तलाशने लगे। सीईओ और अन्य अधिकारियों को मेयर के अधीन करने की यहां पुरजोर मांग उठी। वहीं काउंसिल में जयपुर मेयर ज्योति खंडेलवाल को अध्यक्ष और कोटा मेयर रत्ना जैन को महासचिव चुना गया।
प्रदेश भर की म्यूनिसपल कार्पोरेशन के मुखिया यानी की मेयर जयपुर में एक जाजम पर बैठे। सभी ने एक सुर में अपने अधिकार बढ़ाने की मांग की। जयपुर मेयर और सीईओ के बीच चल रही अधिकारों की लड़ाई का असर स्टेट मेयर काउंसिल की बैठक में साफ नजर आया। इसमें चार मेयर एक जगह बैठे…
1–2 minutes





Leave a comment