टेनिस एक ऐसा खेल है जिस संभ्रात खेलों में शुमार किया जाता है। आपको बैडमिंटन खेलते हुए हर गली मोहल्ले में बच्चे या बडे दिख जाएंगे लेकिन टेनिस के लिए तो सारी औपचारिकताएं पूरी होनी ही चाहिए। जयपुर मे अब अगले कई दिनों तक टेनिस की धूम रहेगी। जयपुर लब में वोडाफोन इंटरलब टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्घाटन गुरुवार को हुआ। इसमें 12 टीमें भाग लेंगी, जिनमें जयपुर लब की टीम भी शामिल है। इसका फाइनल 13 मई को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के सभी मैच शाम को होंगे। टेनिस पसंद करने वाले लोग इसका आनंद ले सकते हैं।
टेनिस एक ऐसा खेल है जिस संभ्रात खेलों में शुमार किया जाता है। आपको बैडमिंटन खेलते हुए हर गली मोहल्ले में बच्चे या बडे दिख जाएंगे लेकिन टेनिस के लिए तो सारी औपचारिकताएं पूरी होनी ही चाहिए। जयपुर मे अब अगले कई दिनों तक टेनिस की धूम रहेगी। जयपुर लब में वोडाफोन इंटरलब टेनिस टूर्नामेंट…
1–2 minutes





Leave a comment