सत्यमेव जयते प्रोग्राम के जरिए कन्या भ्रूण हत्या पर बहस छेड़ने वाले अभिनेता आमिर खान की मुहीम रंग लाती दिख रही है।  सीएम ने शुक्रवार को ओटीएस सभागार में कन्या भू्रण हत्या को लेकर गर्ल्स पॉलिसी बनाने की घोष्णा की। गौरतलब है कि जीफ जस्टिस अरुण मिश्रा ने भी फास्ट ट्रेक कोर्ट खोलने पर अपनी सहमति दी है। इससे पहले फिल्म अभिनेता आमिर खान भी जयपुर आए थे और उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर इस मसले पर ठोस कार्रवाई की बात कही थी। इससे पहले गुरुवार रात को चीफ जस्टिस अरुण मिश्रा ने भी फास्ट ट्रेक कोर्ट बना कर कन्या भ्रूण हत्या के स्टिंग ऑपरेशन संबंधी सभी मामले एक ही जगे सुनने पर सहमति दे दी। इन दोनों ही निर्णयों से जयपुर के उस जाबांज पत्रकार श्रीपाल शतावत को राहत मिलेगी जो पिछले सात सालों से बतौर गवाह कोर्ट के चकर काट रहा है।

Leave a comment

Trending