राजस्थान की नवनियुत राज्‍यपाल मार्ग्रेट आल्वा शुक्रवार साढे़ चार बजे जयपुर पहुंची। प्रोटोकॉल के कारण वह स्पेशल बोगी से सुबह आठ बजे बाहर आई। आल्वा का स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, मुख्य सचिव, मंत्रिमंडल के सदस्य, पुलिस, प्रशासन और सेना के अधिकारी कर्मचारी रव्लवे स्टेशन पहुंचे और उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर आल्‍वा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।  आल्‍वा पहली राज्‍यपाल हैं, जो रेल मार्ग से जयपुर पहुंची। अल्वा के साथ उनके पति निरजंन अल्वा और राजस्थान व उत्तराखंड के एडीसी भी साथ आए। उनका शनिवार शाम साढ़े पांच बजे राजभवन में शपथ लेने का कार्यक्रम है।

Leave a comment

Trending