लम्बे इंतजार के बाद शिक्षा मंत्री ने अपना पिटारा खोला है और तबादला सूची जारी करनी शुरू की है। डीईओ और डीडी की लिस्ट जारी कर दी गई है। पहली तबादला सूची में सात उपनिदेशक और बीस जिला शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जयपुर में पिछले काफी लंबे समय से खाली पड़े जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम के पद पर केपी सिंह को लगाया गया है वहीं डीईओ सैकण्डरी द्वितीय के पद पर सुमित्रा पारीक को लगाया गया है। इसके अलावा रिक्त पड़े बारह पदों पर भी जिला शिक्षा अधिकारियों को नियुक्ति दे दी गई है। उपनिदेशक स्तर के अधिकारियों की बात करव्ं तो स्टेट ओपन के सचिव बद्री नारायण दायमा को जयपुर से चूरू लगाया गया है। जयपुर एलीमेंट्री के डीडी को चूरू लगा दिया गया है। भाजपा में इस्तीफों का विवाद थमने के बाद विधानसभा में प्रतिपक्ष की नेता वसुंधरा राजे शुक्रवार को दिल्ली चली गईं। इससे पहले उन्होंने जयपुर में रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर मनोनीत राज्यपाल मारग्रेट अल्वा की अगवानी की।

Leave a comment

Trending