मुख्यमंत्री अषोक गहलोत ने राजस्थान मदरसा बोर्ड द्वारा प्रदेश में मॉडल मदरसा बनाने की मंशा की तारीफ करते हुए ऐेसे पहले 100 मॉडल मदरसों को मीडिल से सैकण्डरी में क्रमोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने बोर्ड के निर्माणाधीन भवन के भविष्य में विस्तार को देखते हुए इसकी मजबूत नींव रखने के लिए 50 लाख रुपये की अतिरिक्त धन राशि उपलब्ध कराने की घोषणा भी की। गहलोत शनिवार को यहां जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर स्थित शिक्षा संकुल परिसर में राजस्थान मदरसा बोर्ड के भवन के शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। एक हजार वर्ग मीटर भूमि पर यह तीन मंजिला भवन बनाया जा रहा है। समारोह में प्रदेश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत कुरान की तिलावत तथा कौमी तराना ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्ता हमारा’ से की गई।

Leave a comment

Trending