कई दिनों से परेशान चल रहे मानसरोवर के व्यापारियों ने अब महापौर की शरण ली है। सीईओ के गलत एफिडेविट कोर्ट में देने के लिए वो हर तरह की लामबंदी का प्रयास कर रहे हैं।  निगम सीईओ के विरोध में सद्बुद्धि यज्ञ करने वाले मानसरोवर के व्यापारी सोमवार को महापौर ज्योति खंडेलवाल से मिले। व्यापारियों का कहना था कि निगम के अधिकारी आौर सीईओ अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने मानसरोवर में रिहायशी इलाकों में चल रही दुकानों के नियमन की मांग भी की। महापौर ने इस संबंध में नगरीय विकास मंत्री और मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया है।

Leave a comment

Trending