देश के ग्यारहवें उपराष्ट्रपति रहे भैरोंसिह शेखावत की मंगलवार को दूसरी बरसी मनाई गई। शेखावत का कैंसर के कारण 15 मई 2010 को देहांत हुआ था। इतने बड़े संवैधानिक पद तक पहुंचने वाले राजस्थान से वो पहले शख्स थे। पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर भाजपा मुख्यायल में श्रृद्धांजलि सभा हुई। शहर भाजपा की ओर से हुए कार्यक्रम में शेखावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर विभिन्न मोर्चा से जुड़े पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने बाबोसा के जीवन पर प्रकाश डाला और आमजन से उनके जीवन सिद्धांतों को आत्मसात करने की अपील की। विधानसभा में भी उनके चित्र पर फूल चढ़ाकर उन्हें याद किया गया।

Leave a comment

Trending