मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक शहर, गांव एवं ढ़ाणी में बसे समाज के सभी तबके के लोगों को ध्यान में रखकर सरकार ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना एवं राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना लागू की है। व्यापक जनहित में लागू की गई इन योजनाओं का भरपूर लाभ आमजन को मिल रहा है तथा इनके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। गहलोत शुक्रवार को यहां जनता कॉलोनी स्थित मनोचिकित्सा केन्द्र परिसर में जनसहभागिता से निर्मित राजकीय धर्मषाला ‘‘पुनीत छाया‘‘ का लोकार्पण करने के बाद समारोह में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मनोचिकित्सा केन्द्र में प्रदेश के सुदूर क्षेत्र से रोगी उपचार कराने आते हैं। इन रोगियों के परिजनों के ठहरने के लिए धर्मषाला का निर्माण निष्चय ही एक बड़े पुण्य का काम है। अन्य लोगों को भी इससे समाजसेवा की प्रेरणा मिलेगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक शहर, गांव एवं ढ़ाणी में बसे समाज के सभी तबके के लोगों को ध्यान में रखकर सरकार ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना एवं राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना लागू की…
1–2 minutes





Leave a comment