अभी एक दिन पहले ही आईओसी क्रूड ऑयल की पाइप से चोरी की घटना हुई थी कि यहां रविवार को सीतापुरा में आईओसी के पास कोहराम मच गया। जब लोगों ने सडकों पर बहता हुआ क्रूड ऑयल देखा। इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के सीतापुरा टर्मिनल डिपो एक बार फिर बड़े हादसे की चपेट में आ गया। यहां क्रूड ऑयल की पाइपलाइन फूटने से इतना तेज फव्वारा छूटा कि पीछे की ओर से कई फैक्ट्रियां भीग गईं। इस बीच करीब एक दर्जन दमकल भी मौके पर पहुंच गई। यह घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है। अचानक टर्मिनल में स्थित मूंदड़ा-पानीपत पाइपलाइन के यहां टर्मिनल स्थित हिस्से में यह बड़ा लीकेज हुआ। पाइपलाइन में तेज गति से क्रूड ऑयल पानीपत की ओर जाता है। जैसे ही यह लीकेज हुआ, करीब 50 मीटर ऊंचाई तक फव्वारा छूट गया। यह फव्वारा टर्मिनल की पीछे की दो-तीन फैक्ट्रियों के ऊपर से होकर निकला। इससे फैक्ट्रियों के ऊपर यह क्रूड ऑयल बिखर गया। जैसे ही फव्वारा छूटा, लोग फैक्ट्रियों-संस्थाओं से छोड़कर बाहर निकल आए और दूर की ओर भाग गए। हादसे को देख लोगों में दहशत फैल गई। दूर-दूर की फैक्ट्रियों के लोग भी सड़कों पर आ गए।
अभी एक दिन पहले ही आईओसी क्रूड ऑयल की पाइप से चोरी की घटना हुई थी कि यहां रविवार को सीतापुरा में आईओसी के पास कोहराम मच गया। जब लोगों ने सडकों पर बहता हुआ क्रूड ऑयल देखा। इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के सीतापुरा टर्मिनल डिपो एक बार फिर बड़े हादसे की चपेट में आ…
1–2 minutes





Leave a comment