जयपुर में आईपीएल मैच के दौरान सिगरेट पीने वाले बॉलीवुड स्टार और कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान को राजस्थान पुलिस ने नोटिस जारी किया है। पुलिस ने  शाहरुख को समन भेजकर कोर्ट में हाजिर होने को कहा है। जयपुर पुलिस का कांस्टेबल समन लेकर मुंबई पहुंचा था। 8 अप्रेल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बीच मैच के दौरान शाहरुख खान सिगरेट पीते हुए दिखाई दिए थे।  9 अप्रैल को आनंद सिंह राठौड़ ने शाहरुख के खिलाफ कोर्ट में शिकायत की थी। सिंह का कहना था कि राजस्थान में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना गैर कानूनी है।

Leave a comment

Trending