कांवटिया अस्पताल में शुक्रवार को खासा हंगामा हो गया। यहां एक परिवार ने अपनी नव संतान को इस लिए लेने से इनकार कर दिया क्योंकि वो बच्ची थी। बताया जा रहा है कि इनके पहले से तीन लड़कियां थी। चौथी बेटी होने पर इन्होंने डॉक्टरों पर बच्चा बदलने का आरोप लगाना चाहा। लेकिन उनकी दलील चल नहीं पाई कारण यह रहा कि उस दिन अस्पताल में सिर्फ एक ही डिलेवरी हुई थी।

Leave a comment

Trending