एक बार वापस से गरमी चरम पर है। प्रदेश में अब गरमी अपने पूरे परवान पर है। दोपहरी में यदि आप सडकों पर नजर डालें तो ऐसा नजर आएगा जैसे कफ्र्यू की सी स्थिति हो। राजधानी में मंगलवार को सुबह आठ बजे से ही सूरज देवता का कहर बरसने लगा। माना जा रहा है कि इस वक्त गर्मी नौतपा के कारण तेज हो रही है। सूर्य के रोहिणी नक्षञ में प्रवेश करते ही ज्योतिषिय गणना के हिसाब से नौतपा लगता है। शुक्रवार से नौतपा लगा है जो दो जून तक रहेगा। माना जाता है कि नौतपा में गरमी तेज पडे तो बारिश अच्छी आती है।
एक बार वापस से गरमी चरम पर है। प्रदेश में अब गरमी अपने पूरे परवान पर है। दोपहरी में यदि आप सडकों पर नजर डालें तो ऐसा नजर आएगा जैसे कफ्र्यू की सी स्थिति हो। राजधानी में मंगलवार को सुबह आठ बजे से ही सूरज देवता का कहर बरसने लगा। माना जा रहा है कि…
1–2 minutes





Leave a comment