राजस्थान रोडवेज अब देश का पहला ऐसा बंस संचालक बन गया है जो जीपीएस सिस्टम से देश के किसी भी कोने में गई अपनी बस पर नजर रख सकेगा। ड्राइवर की मनमानी से जहां मरजी बस रोक लेने की समस्या से अब निजात मिलेगा। साथ पब्लिक के लिए भी बस स्टॉप्स पर डिजिटल डिस्प्ले लगे होंगे। जिससे ये पता चलेगा कि उनकी बस कितनी देर में वहां पहुंचने वाली है। रोडवेज बसों में जीपीएस पर आधारित व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम और पैसेंजर इनफारेमेशन सुविधा की शुरुआत हो गई। अब ड्राइवरों पर कंट्रोल रूम की नजर रहेगी।

Leave a comment

Trending