सुरक्षा गार्डो की भर्ती में कथी अनियमितताओं की शिकायत को लेकर बुधवार सुबह एसीबी ने जयपुर डेयरी के मुख्यालय में छापा मारा। छापे के दौरान एसीबी ने जयपुर डेयरी में सुरक्षा गार्ड से जुड़े दस्तावेज कब्जे में लिए। बताया जा रहा है कि छापे के दौरान एसीबी ने कुछ ऎसे गार्डो को मौके पर पकड़ा, जिनके पास किसी तरह का पहचान पत्र नहीं था। ठेकेदार के जयपुर से बाहर होने के कारण उससे पूछताछ नहीं की जा सकी। गौरतलब है कि जयपुर डेयरी में गार्ड रखने के लिए भीलवाड़ा की फर्म ‘भूतपूर्व सैनिक कल्याणकारी सहकारी समिति लिमिटेड’ को ठेका दिया गया था। समिति की ओर से जयपुर डेयरी में करीब 175 कर्मचारियों को काम पर रखा हुआ है। एसीबी के अफसरों का कहना है कि डेयरी में ठेकेदार कंपनी ने भूतपूर्व सैनिकों के अलावा बाहर के सामान्य लोगों को भी काम पर रखा है।

Leave a comment

Trending