एसएमएस हॉस्पिटल के निशुल्क दवा वितरण केन्द्र से ली गई ग्लूकोज में कचरा मिलने का मामला सामने आया है। हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में भर्ती मरीज बाबू लाल गुर्जर को कचरे वाली ग्लूकोज चढ़ाते समय परिजनों ने विरोध जताया। बोटल पैंटागन लैब लिमिटेड देवास कंपनी की मैनीफैक्चरिंग वाली थी। परिजनों का कहना है कि निशुल्क दवा वितरण योजना में दी जा रही दवाओं को बिना जांचे परखे ही मरीजों को चढ़ा दिया जाता है। वहीं औषधी नियंत्रक विभाग ने जांच कराने की बात कही है।
एसएमएस हॉस्पिटल के निशुल्क दवा वितरण केन्द्र से ली गई ग्लूकोज में कचरा मिलने का मामला सामने आया है। हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में भर्ती मरीज बाबू लाल गुर्जर को कचरे वाली ग्लूकोज चढ़ाते समय परिजनों ने विरोध जताया। बोटल पैंटागन लैब लिमिटेड देवास कंपनी की मैनीफैक्चरिंग वाली थी। परिजनों का कहना है कि निशुल्क…
1–2 minutes





Leave a comment