बुधवार को दिन जयपुरवासियों ही नहीं पूरी दुनिया के लोगों के लिए खास था। आकाश में ऐसी घटना दिखी जो न पहले देखी थी न आगे कभी देख पाएंगे। कम से मौजूदा वर्ष में तो देखने की समझ रखने वाले लोग इस खगोलीय घटना को दोबारा नहीं ही देख पाएंगे। क्योंकि इसका रिपिटेशन अब 105 साल बाद होगा। बुधवार को खगोल जगत में शुक्र पारगमन हुआ। इसे देखने के लिए शहरवासियों की भारी भीड़ उमड़ी। वैज्ञानिक जहां इसे बस एक अदद खगोलीय घटना मान रहे हैं तो ज्योतिषियों के लिए यह कई राशियो में उथल पुथल मचा देने वाली ग्रहीय करवट है।
बुधवार को दिन जयपुरवासियों ही नहीं पूरी दुनिया के लोगों के लिए खास था। आकाश में ऐसी घटना दिखी जो न पहले देखी थी न आगे कभी देख पाएंगे। कम से मौजूदा वर्ष में तो देखने की समझ रखने वाले लोग इस खगोलीय घटना को दोबारा नहीं ही देख पाएंगे। क्योंकि इसका रिपिटेशन अब 105…
1–2 minutes





Leave a comment