सरकार के लाख दावो के  बाद भी बिजली का संकट संभलने का नाम नहीं ले रहा। रोजाना हो रही बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। प्रदेश में जहां उपभोक्ताओं को बिजली कटौती से राहत नहीं मिल पा रही  है। वहीं यकायक उपजे बिजली संकट से डिस्कॉम के माथे पर भी चिंता की लकीरें नजर आ रही हैं, क्योंकि नॉर्थन ग्रीड में उपजे बिजली संकट से महंगे दाम चुकाने के बाद भी विद्युत निगम को बिजली मिलना मुश्किल हो गया और डाउन फ्रिक्वेंसी में केन्द्र ने ओवर ड्रॉ के लिए भी साफ इनकार कर दिया है।

Leave a comment

Trending